लखनऊ ( उत्तर प्रदेश ) यहां एक चमत्कारिक घटना सामने आई हैं । एक नेता जी को अंतिम संस्कार हेतु ले जाया जा रहा था , तभी वह हिलने- डुलने लगे।
हुआ यूं कि सेवरही के पूर्व नगर पंचायत सभासद और गन्ना फैक्ट्री के मजदूर यूनियन के वरिष्ठ नेता प्रेम शंकर सिंह को लखनऊ के वेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.
परिजन उनका पार्थिव शरीर लेकर अंतिम संस्कार के लिए कुशीनगर स्थित श्मशान घाट जा रहे थे. गोरखपुर के हेतिमपुर क्षेत्र के पास पहुंचते ही अचानक प्रेम शंकर सिंह के शरीर में हलचल होने लगी तो परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस को वापस मोड़ कर उन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रख रही है। डॉक्टरों के अनुसार अब प्रेम शंकर सिंह की हालत स्थिर है।