
देहरादून | उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनती जा रही है। राजधानी देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र में रविवार देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक नदी की तेज धार में तीन लोग फंस गए। सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम हरकत में आई और रेस्क्यू अभियान चलाकर तीनों लोगों की जान बचाई।
SDRF की त्वरित कार्रवाई ने बचाई जान
प्रेम नगर के ठाकुरपुर इलाके में रविवार शाम एक स्थानीय नदी के किनारे गए तीन लोग अचानक बारिश के बाद आए उफान में फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से उपनिरीक्षक राजबर सिंह राणा के नेतृत्व में एक टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत रवाना हुई। मौके पर पहुंचते ही SDRF ने खतरे की परवाह किए बिना तेजी से कार्य करते हुए सभी फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। SDRF की इस त्वरित और साहसी कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की। बताया जा रहा है कि यदि थोड़ी देर और हो जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा था।
देहरादून समेत पूरे राज्य में बारिश का कहर जारी
देहरादून ही नहीं, उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। राजधानी में कई स्थानों पर जलभराव हो गया है, जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो गई है। रिस्पना पुल क्षेत्र में भारी जलभराव के बीच मुख्यमंत्री की फ्लीट भी गुजरी, जिससे अफसरों में खलबली मच गई। वहीं, सुबह के समय शहीद स्मारक परिसर में एक विशाल पेड़ गिरने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा।
बदरीनाथ हाईवे और अन्य मार्गों की स्थिति चिंताजनक
बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे की हालत भी बिगड़ गई है। कई स्थानों पर मलबा आने से आवाजाही बाधित हो रही है। पागल नाला क्षेत्र में भारी भूस्खलन के कारण मलबा जमा हो गया जिसे हटाने के लिए प्रशासन ने जेसीबी और पोकलैंड मशीनें मौके पर तैनात की हैं। फिलहाल हाईवे को सुचारु करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। भारी बारिश के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। नदी-नालों के किनारे जाने से लोगों को मना किया गया है।