जयपुर ( राजस्थान) रिटायर्ड कस्टम अधिकारी की उन्हीं के घर में गला घोट कर बेरहमी से हत्या करने वाले सब्जी विक्रेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड कस्टम अधिकारी सब्जी विक्रेता कमलेश से अक्सर सब्जी लेने जाया करते थे।
एक दिन आरोपी ने ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान ओमप्रकाश खोबर के बैंक अकाउंट में बड़ी रकम देखी थी, ये देखकर उसके मन में लालच आ गया था। पैसों के लालच में उसने ओमप्रकाश की लूट की प्लानिंग कर डाली।
दुकान पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के दौरान पिन जानने के लिए चोरी-छिपे वीडियो भी बनाया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी पिछले सप्ताह ओमप्रकाश के पीछे-पीछे अपार्टमेंट में घुसा और उनके फ्लैट तक पहुंच गया। इसके बाद फ्लैट में गला दबाकर हत्या की और 20 मिनट में उनका मोबाइल लेकर निकल गया।
पुलिस ने बताया- ओमप्रकाश खोबर ने घरेलू कामकाज के लिए राधा देवी को नौकरी पर रखा हुआ था। राधा देवी सुबह साफ-सफाई और नाश्ता बनाकर चली गई थी। दोपहर करीब 2 बजे खाना बनाने आई तो फ्लैट में बेड पर ओमप्रकाश खोबर का शव देखा।
शोर मचाने पर सोसाइटी के लोग आए और शव को बेड से नीचे उतारकर फर्श पर लेटा दिया था। ओमप्रकाश की मौत की खबर मिलने के बाद से किसी को शक नहीं हो इसलिए हत्यारा कमलेश भी वहां पहुंच गया था।
फर्श पर शव को लिटाने के साथ ही परिजनों के आने पर छोटे-मोटे काम करता रहा। बेटी ने आने के बाद पुलिस को बुलाया और मौत पर शक जताया।
शक के आधार पर पुलिस ने कमलेश को हिरासत में ले लिया, पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। बाद में CCTV खंगालने के बाद असलियत सामने आ गई कि कमलेश ने ही गला दबा कर हत्या की है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
ओमप्रकाश खोबर की बेटी सुषमा ने बताया- पिता ओमप्रकाश आयकर डिपार्टमेंट में दिल्ली में अधिकारी के पद पर थे। दिल्ली के साथ ही वह गुजरात में भी पोस्टेड रहे थे।