
बरेली (उत्तर प्रदेश)। अमरवती हत्याकांड में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। प्रेम के अंधे जुनून ने रिश्तों का खून कर दिया। इस मामले में मुख्य आरोपी ओमसरन की प्रेमिका मन्नत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मन्नत पर आरोप है कि उसने ओमसरन को अपनी पत्नी अमरवती को मारने के लिए उकसाया था। पुलिस की पूछताछ में ओमसरन ने खुलासा किया कि वह अपनी प्रेमिका मन्नत से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके रास्ते में उसकी पत्नी अमरवती बाधा बन रही थी। ओमसरन के मुताबिक, मन्नत ने उससे दो टूक कहा था— “या तो मुझे चुनो या अपनी पत्नी को।” इसी मानसिक दबाव में आकर उसने अमरवती की सुनियोजित हत्या की योजना रची और उसे अंजाम दे डाला।
कैसे हुआ खुलासा?
घटना के बाद ओमसरन ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और बदमाशों द्वारा लूट और हत्या की झूठी कहानी गढ़ी। लेकिन पुलिस ने घटना के 15 घंटे के भीतर ही सच्चाई सामने ला दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ओमसरन मौर्य बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के ब्यौली गांव का निवासी है। उसकी ससुराल आंवला थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव में थी। बुधवार रात जब वह बाइक से ससुराल से घर लौट रहा था, तभी उसने रास्ते में सुनसान जगह पर अपनी पत्नी अमरवती की निर्मम हत्या कर दी।
हत्या की क्रूरता
ओमसरन ने बताया कि वह पहले से एक बांका (धारदार हथियार) लेकर चला था। रास्ते में कंथरी के पास सुनसान स्थान देखकर उसने बाइक रोकी और पत्नी से कहा कि वह लघुशंका के लिए जा रहा है। फिर डिकी से बांका निकालकर पत्नी के सिर पर वार कर दिया। अमरवती गिर गई, पर बचने के लिए हाथ-पैर मारती रही। ओमसरन ने कई बार उसके सिर पर वार किए जब तक वह मर नहीं गई। इसके बाद उसने घटनास्थल से कुछ जेवर और पैसे छुपा दिए और खुद के कपड़े फाड़कर शरीर पर खरोंच के निशान बना लिए ताकि पुलिस को लूट की कहानी पर यकीन हो। उसने अपने साले भगवानदास और मित्र अनिल यादव को फोन कर सूचना दी और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर लूट और हत्या की।
प्रेमिका मन्नत की भूमिका
पुलिस जांच में प्रेमिका मन्नत का नाम सामने आया। मन्नत बरेली के करगैना की निवासी है और ब्यूटी पार्लर चलाती है। मन्नत पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है, लेकिन पति से विवाद के चलते वह बच्चों के साथ अलग रह रही थी। ओमसरन ने उसे करगैना में एक कमरा लेकर दिया था, जहां दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे। पुलिस पूछताछ में मन्नत ने कहा कि ओमसरन ने वादा किया था कि वह अपनी पत्नी को छोड़कर उसे अपनाएगा। हालांकि मन्नत ने हत्या की साजिश में अपनी भूमिका से इनकार किया है। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि मन्नत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके बच्चों की अस्थायी जिम्मेदारी पड़ोसियों या रिश्तेदारों को सौंपी जाएगी। पुलिस मन्नत के पहले पति से भी पूछताछ करेगी।
समाज को झकझोर देने वाली घटना
इस हत्याकांड ने न केवल कानून व्यवस्था के लिए एक चुनौती पेश की है, बल्कि यह घटना सामाजिक मूल्यों और रिश्तों की जटिलता पर भी कई सवाल खड़े करती है। प्रेम में अंधा होकर एक व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या कर देता है और प्रेमिका अपराध से अपना पल्ला झाड़ लेती है। बरेली पुलिस की त्वरित जांच और निष्पक्ष कार्रवाई से हत्याकांड का पर्दाफाश संभव हो सका। इस केस में आगे की जांच जारी है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।