देहरादून ( उत्तराखंड) टपरी (पटेल नगर) इलाके में आज तड़के LPG गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण व आग लगने से 5 व्यक्ति झुलस गए ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना के बाद फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड ने घटनास्थल पर जांच में पाया कि रात से ही गैस सिलेंडर से हल्का रिसाव शुरू हो गया था।
पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया कि एक छोटे से कमरे में विजय साहू अपने बच्चों सहित रहता है। रात्रि से कमरे के खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद थे। उसी कमरे में गैस सिलेंडर व चूल्हा लगा हुआ है। सिलेंडर से रात से ही धीरे-धीरे गैस रिसाव होता रहा। सुबह जैसे ही बिजली का स्विच ऑन किया तो कमरे में फैली गैस ने तुरंत आग पकड़ ली। जिसे सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।