
रुड़की| रविवार को हरिद्वार जनपद के रुड़की के मंगलौर क्षेत्र के मोहल्ला किला में मामूली विवाद ने देर शाम बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। रिक्शा तेज चलाने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और फिर पथराव में बदल गया। संघर्ष इतना उग्र हो गया कि एक पक्ष द्वारा फायरिंग किए जाने की भी चर्चा है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। घटना में दो युवक घायल हुए हैं। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दोपहर में दो युवकों के बीच रिक्शा तेज चलाने को लेकर बहस हुई थी, जिसे स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर शांत करा दिया था। लेकिन शाम होते-होते दोनों पक्षों के लोग फिर से आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते माहौल गरमा गया। दोनों ओर से जमकर गाली-गलौज और पथराव हुआ। चश्मदीदों के अनुसार, इसी दौरान एक युवक ने तीन राउंड फायरिंग की। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन इससे पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई।
पथराव के दौरान दो युवक घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक विवाद में शामिल कई युवक फरार हो चुके थे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोहल्ले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ है और पथराव की घटना की पुष्टि हुई है। फायरिंग की सूचना मिली है, लेकिन इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही है और स्थानीय लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की गई है।