
बूंदी| राजस्थान के बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा नयागांव से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के हाथरस की रहने वाली 25 वर्षीय खुशबू नामक युवती ने शनिवार को जहर खाकर अपनी जान दे दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खुशबू अपने पूर्व पति की प्रताड़ना से मानसिक रूप से काफी समय से परेशान थी और इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया।
मिली जानकारी के अनुसार, खुशबू पिछले छह महीने से बड़ा नयागांव निवासी कुलदीप सिंह उर्फ रवि के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। कुलदीप दुबई में नौकरी करता है और दोनों की जान-पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। दुबई से लौटने के बाद कुलदीप और खुशबू ने साथ रहने का निर्णय लिया था। हिंडोली पुलिस थाना के एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि खुशबू ने शुक्रवार को जहर खा लिया था। उसे गंभीर हालत में पहले बूंदी जिला अस्पताल और फिर कोटा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 18 जुलाई की रात को उसकी मौत हो गई।
पूर्व पति की धमकियों से टूट चुकी थी खुशबू
कुलदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि खुशबू पहले नोएडा में ऑनलाइन प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती थी। वहीं, उसकी जिंदगी का एक अतीत भी था जो लगातार उसका पीछा कर रहा था। करीब पांच साल पहले खुशबू ने टीकम नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। टीकम एक सरकारी कर्मचारी है। लेकिन विवाह के बाद दोनों के बीच संबंध खराब हो गए और वे अलग-अलग रहने लगे थे।
कुलदीप के मुताबिक, टीकम लगातार खुशबू को फोन कर धमकाता था और उसे परेशान करता था। ये बातें खुशबू ने कई बार कुलदीप और अपनी मौसी से भी साझा की थीं। खुशबू की मौसी ने बताया कि जब खुशबू ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर टीकम से विवाह किया था, तभी से उसके घरवालों ने उससे संबंध तोड़ लिए थे।
मौत से पहले की कॉल: “मैंने जहर खा लिया है”
कुलदीप ने पुलिस को बताया कि 17 जुलाई को वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। उसी दौरान खुशबू ने उसे फोन करके कहा कि उसकी तबीयत खराब हो रही है और वह तुरंत घर लौटे। जब कुलदीप घर पहुंचा, तो उसने देखा कि खुशबू उल्टियां कर रही थी और बेहोशी की हालत में थी। पूछने पर खुशबू ने बताया कि उसने जहर खा लिया है।
कुलदीप को उसके पास से जहर की पुड़िया भी मिली। वह तुरंत उसे अस्पताल लेकर गया, जहां से गंभीर हालत में उसे कोटा रेफर किया गया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद खुशबू को बचाया नहीं जा सका।
पिता की तहरीर पर मामला दर्ज
खुशबू के पिता रामनिवास भी कोटा पहुंचे और उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि कुलदीप ने ही उन्हें फोन पर बताया था कि खुशबू ने जहर खा लिया है। परिजनों के पहुंचने के बाद खुशबू का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आत्महत्या के लिए उकसाने का सीधा जिम्मेदार कौन है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सभी पक्षों की जांच की जाएगी।
समाज और कानून के लिए प्रश्न
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं को कितनी सुरक्षा मिलती है और उनके अतीत से जुड़े खतरों से कैसे निपटा जाए। साथ ही, यह मामला मानसिक प्रताड़ना और वैवाहिक विफलता के सामाजिक प्रभावों पर भी गंभीर विमर्श की आवश्यकता दर्शाता है। पुलिस की जांच जारी है और आगे की जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर स्पष्ट की जाएगी।