
चमोली, उत्तराखंड | उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार देर रात भूकंप के हल्के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। रात लगभग 2:45 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई, जिसकी पुष्टि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने की है। झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों पर आ गए।
10 किलोमीटर गहराई में था केंद्र
NCS के अनुसार, भूकंप का केंद्र चमोली जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।
उत्तरकाशी में भी आया था झटका
गौरतलब है कि इससे पहले 8 जुलाई को उत्तरकाशी जिले में भी 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसका केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई में था। लगातार दो सप्ताह में यह राज्य का दूसरा भूकंपीय झटका है।
📘 भूकंप कैसे आता है?
पृथ्वी के नीचे सात विशाल टेक्टोनिक प्लेट्स लगातार गतिशील रहती हैं। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं, तो उस क्षेत्र को फॉल्ट लाइन कहा जाता है। लंबे समय तक दबाव बनने के बाद जब प्लेटें टूटती हैं, तो उससे निकलने वाली ऊर्जा भूकंप का कारण बनती है।
📏 रिक्टर स्केल क्या है?
- रिक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता को मापने का वैज्ञानिक पैमाना है।
- यह भूकंप को 1 से 9 की स्केल पर मापता है।
- अधिकतम झटका भूकंप के केंद्र (एपिसेंटर) पर महसूस होता है और दूर जाने पर प्रभाव कम होता है।
- 7 या उससे अधिक तीव्रता का भूकंप खतरनाक माना जाता है।
📢 जनता से अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन या आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क करें। SDRF और जिला प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।