
हरिद्वार| नेहरू कॉलोनी, देहरादून निवासी एक युवक गौरव ने आत्महत्या की मंशा से हरिद्वार पहुंचकर हर की पैड़ी से अपने पिता को वीडियो कॉल किया। कॉल पर युवक ने कहा, “पापा मैं हर की पैड़ी आया हूं, अब और नहीं सहा जाता।” यह सुनते ही पिता ने तत्काल हरिद्वार पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए युवक की लोकेशन वीडियो कॉल में दिखाई गई पृष्ठभूमि के आधार पर पहचानी, जिसमें काले-सफेद रंग की टाइल्स और गंगा नदी नजर आ रही थी। सूचना मिलते ही हर की पैड़ी मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात एएसआई हरि प्रसाद को अलर्ट किया गया और पूरे क्षेत्र में युवक की खोजबीन शुरू की गई।
कुछ ही समय में गौरव को हर की पैड़ी क्षेत्र से सुरक्षित ढूंढ लिया गया। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाकर हर की पैड़ी चौकी लाया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की जान पिता की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच गई।