
देहरादून। शहर के रिस्पना पुल के पास देर रात एक विचित्र और अफरातफरी भरा नजारा देखने को मिला जब एक आम से भरा ट्रक पलट गया। घटना मंगलवार रात करीब 3:30 बजे की है। ट्रक में लगभग 600 पेटियां आम लदी हुई थीं जो पलटने के बाद सड़क पर बिखर गईं।
लोगों की भीड़ ने बटोर लिए सड़क पर बिखरे आम
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और सड़क से आम उठाने की होड़ मच गई। देखते ही देखते वहां अफरातफरी जैसा माहौल बन गया। राह चलते लोग, स्कूटी सवार, रिक्शा चालक और स्थानीय निवासी सभी सड़क पर गिरे आम उठाते नजर आए।
जाम से थमा यातायात
घटना के कारण पुल पर लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया। जब तक पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा, तब तक बड़ी संख्या में लोग आम समेट चुके थे।
राहत की बात: कोई हताहत नहीं
हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि प्रारंभिक जानकारी में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलट गया। यह घटना जहां एक ओर आम की बारिश जैसी लग रही थी, वहीं दूसरी ओर सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और सार्वजनिक नैतिकता पर गंभीर सवाल भी खड़े करती है। ट्रक दुर्घटना में राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन जाम और भीड़भाड़ जैसी समस्याएं लोगों की लापरवाही को उजागर करती हैं।