
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में सोमवार को एक बाग से ई-रिक्शा चालक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी तब सामने आई जब किशनपुर निवासी एक बाग स्वामी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके बाग में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर थाना पथरी प्रभारी मनोज नौटियाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में मृतक की पहचान प्रदीप (48) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी अंबुवाला, के रूप में हुई। मृतक का ई-रिक्शा घटनास्थल के पास ही खड़ा मिला है।
पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह संदेह है कि प्रदीप की हत्या गला दबाकर की गई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के तरीके की पुष्टि हो सकेगी। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक का हाल के दिनों में किसी से विवाद होने की जानकारी सामने आई है, जिसे लेकर जांच की जा रही है। पुलिस हत्यारों की पहचान और हत्या की वजह को लेकर कई बिंदुओं पर काम कर रही है।
घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जाएगा।