जालंधर। पंजाब -हरियाणा के कई ट्रेवल एजैंटों के नाम सामने आए हैं जो अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने का काम करते थे। इसका खुलासा ईडी द्वारा छापा मारने के बाद हुआ है। पंजाब और हरियाणा में 11 स्थानों पर छापेमारी की गई ।
जानकारी के मुताबिक ED ने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों से जुड़े हाई-प्रोफाइल ‘डंकी रूट’ ( अवेध रूप ) मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत पंजाब और हरियाणा के 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये कार्रवाई अमृतसर, संगरूर, पटियाला, मोगा, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल जिलों में की
रेड के बाद ईडी ने एजेंट के घर से 30 पासपोर्ट बरामद किए, जो लोगों को ‘डंकी रूट’ से भेजने में शामिल था। जांच में यह भी पता चला है कि एजेंटों ने करोड़ों रुपये की नकद और हवाला के जरिए लेन-देन किया। ईडी ने बताया कि इन छापों के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस बरामद की गईं और जब्त भी की गईं।
ईडी ने यह कार्रवाई पंजाब और हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज कई एफआईआर के आधार पर की थी।
ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कई और एजेंटों और इमिग्रेशन एजेंसियों के नाम भी सामने आए, जो बड़े पैमाने पर इस अवैध धंधे को चला रहे हैं। जल्द सारे मामले में ईडी बड़ा खुलासा कर सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार जालंधर बस स्टैंड के पास दो बड़े ट्रैवल एजैंटों का काम भी डंकी रूट के जरिए लोगों को विदेश भेजना है।