
मंडी गोबिंदगढ़/अबोहर। पंजाब में सोमवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा। दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में कुल चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक हादसे में जहां तेज रफ्तार ट्राला बाइक सवारों पर कहर बनकर टूटा, वहीं दूसरे हादसे में ट्रैक्टर पलटने से एक किशोरी और उसकी दादी की जान चली गई।
मंडी गोबिंदगढ़: तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवारों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत
सोमवार को मंडी गोबिंदगढ़ के सरदार नगर कट के पास एक तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान:
- शिव चंद्र कुमार (28)
- अमरेस कुमार (22)
के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बिहार के निवासी थे और मंडी गोबिंदगढ़ में मजदूरी करते थे। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मोटरसाइकिल से किसी काम के सिलसिले में सरहिंद की ओर जा रहे थे।
जैसे ही वे सरदार नगर कट पर पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला (HR-61-E-6888) ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी और कुचलते हुए फरार हो गया। राहगीरों की मदद से दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि ट्राला जब्त कर लिया गया है और चालक की पहचान की जा रही है। मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर बीएनएस की धारा 281, 106(1), 324(4) के तहत केस दर्ज किया गया है।
अबोहर: ट्रैक्टर पलटकर सेमनाले में गिरा, दादी-पोती की मौत
अबोहर के गांव खुब्बन में रविवार देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय किशोरी प्रीति और उसकी दादी हरपाल कौर की मौत हो गई। दोनों खेत में काम कर रहे मजदूरों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर घर लौट रही थीं, तभी सेमनाले के पास ट्रैक्टर गड्ढे में फंसकर पलट गया और नाले में गिर गया।
हादसे में दो अन्य मजदूर भी घायल हुए। स्थानीय निवासी और खेत के मालिक सुरेंद्र चुघ ने अन्य मजदूरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, प्रीति और हरपाल कौर को अबोहर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राज्य में सड़क सुरक्षा पर सवाल
इन दो दर्दनाक हादसों ने एक बार फिर राज्य की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। न तो भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण है, न ही ग्रामीण मार्गों की स्थिति बेहतर। इन घटनाओं में गरीब और मेहनतकश वर्ग के लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
स्थानीय लोग और परिजन प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि हादसों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इन मार्गों पर स्पीड कंट्रोल और सिग्नल सिस्टम को बेहतर बनाया जाए।