हिमाचल प्रदेश: रविवार सुबह से ही मंडी में मूसलाधार बरसात हो रही है।
बताया गया है कि पद्धर उपमंडल की चौहारघाटी की ग्राम पंचायत सिल्हबुधाणी में बादल फटने से ग्रामीणों की उपजाऊ जमीनें बह गई। हालांकि, अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। प्रशासनिक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया
बताया जा रहा है कि यहां बहते एक नाले में बाढ आ गई, इसके आस पास स्थित जमीन इसकी चपेट में आई है। मौके पर भेजी टीम के पहुंचने के बाद ही आगामी स्थिति का पता चलेगा। दूसरी ओर सराज में बारिश के कारण लोग फिर सहमे हुए हैं। प्रशासन की और से जारी अलर्ट के बाद देर रात तक लोग जागते रहे, रात करीब 2 बजे हल्की बारिश आरंभ हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार सुबह मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। प्रशासन शनिवार को ही सराज पहुंचा था, इससे राहत कार्य तेजी आने की उम्मीद थी, लेकिन आज हो रही बारिश में फिर से चिंताएं बढ़ा दी हैं। सड़क मार्ग को भी इस स्थिति में बहाल करने में दिक्कत आ रही हैं
, एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह ने कहा कि बादल फटने की जानकारी मिलने के बाद टीम रवाना कर दी गई है। अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। केवल कुछ लोगों की जमीन बह गई है।