बागेश्वर धाम ( छत्तरपुर) आज वीरवार सुबह तेज बारिश के कारण खचाखच भरे पंडाल के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 से 12 लोग घायल हो गये।
बताया गया है कि धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए थे।
कुछ समय बाद ही तेज बरसात शुरू हो गई, जिससे लोग बड़ी संख्या में लोग पंडाल के नीचे एकत्रित हो गए। तेज बरसात व भीड़ के चलते पंडाल भरभरा कर नीचे गिर गया।
बताया गया है की भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया।