
कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर चालक भागने की कोशिश में एक किशोर को रौंदता हुआ निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बिरयानी खाने निकले थे तीन दोस्त
जानकारी के अनुसार, मृतक 16 वर्षीय आदिल शेख अपने दो दोस्तों अशरफ और अरबाज के साथ बिरयानी खाने जाजमऊ पुरानी चुंगी की ओर गया था। आदिल ताड़बगिया में किराए के मकान में अपनी मां शालिया और बहन खुशी के साथ रहता था और बेल्ट के एक कारखाने में काम करता था।
तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर
शनिवार रात बिरयानी खाकर लौटते समय जब तीनों युवक जाजमऊ नई चुंगी के पास मछली मंडी के समीप पहुंचे, तभी रामादेवी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक चला रहा अरबाज टक्कर के बाद सड़क किनारे गिरा, जबकि आदिल उछलकर सड़क पर जा गिरा।
भागने में आदिल को रौंदा, मौके पर मौत
टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से भागने लगा और इसी दौरान सड़क पर गिरे आदिल को रौंदता हुआ उन्नाव की ओर फरार हो गया। आदिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अशरफ और अरबाज गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, भीड़ जुटी
हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एफआईआर की प्रक्रिया जारी
थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।