राजस्थान : बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घोड़ी तेजपुर और कुंडल के बीच स्थित रपट पुलिया को पार करते समय एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. लेकिन युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
घटना की जानकारी मिलते ही SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. तेज बहाव और उफनती नदी के कारण रेस्क्यू में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि युवक बाइक सहित पानी के तेज बहाव बह गया था। बाइक मौके से बरामद कर ली गई थी, जिससे घटना की पुष्टि हुई, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है.