
देहरादून, 23 जून — उत्तराखंड के पर्वतीय और तराई जिलों में आज से 26 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में देहरादून और नैनीताल जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि टिहरी, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। साथ ही, 28 जून तक प्रदेशभर में रुक-रुक कर तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।
एसओईसी का अलर्ट और दिशानिर्देश
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसओईसी) ने भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। एसओईसी द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि:
भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील मार्गों पर आवश्यक उपकरणों की पहले से व्यवस्था की जाए।
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में यातायात नियंत्रित किया जाए।
आपदा प्रबंधन से जुड़े आईआरएस के अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी अलर्ट पर रहें।
सभी राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में मौजूद रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करें।
सावधानी की अपील
प्रदेश प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें, नदी-नालों के पास न जाएं, और किसी भी आपदा की स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।
यह अलर्ट राज्य में पहले से हो रही बारिश और भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए जारी किया गया है, जिससे जान-माल की सुरक्षा के लिए समय रहते कदम उठाए जा सकें।