
कानपुर। कानपुर में चकेरी थानाक्षेत्र में उधारी पैसे मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। पीड़ित के पैसे मांगने पर आरोपी महिला ने छेड़छाड़ व अश्लीलता के आरोप में केस में फंसाने की धमकी दी। विरोध करने पर महिला ने अपने पिता के साथ मिलकर मारपीट की। घटना के बाद पीड़ित युवक ने चकेरी थाने में तहरीर देकर आरोपी महिला और उसके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
जगईपुरवा के रहने वाले अजय कुमार ने बताया कि ग्वालटोली थानाक्षेत्र के सिविल लाइंस की रहने वाली तनुश्री जैन उनके साथ काम करती है। बीते 25 दिसंबर को तनुश्री ने समस्या बताकर एक लाख रुपये की मांग की। साथ ही, कहा कि वह एक माह में पैसे लौटा देगी। विश्वास करके उन्होंने ऑनलाइन पेटीएम के माध्यम से दो बार में 50-50 हजार रुपये दे दिए। एक माह बीतने के बाद पैसे मांगने पर महिला टालमटोल करने लगी। बीते 16 अप्रैल को पीड़ित अजय ने जब एक बार फिर पैसे मांगे। तब तनुश्री और उसके पिता कृष्ण कुमार ने पैसा भूल जाने और तगादा न करने की धमकी दी। विरोध करने पर हाथ-पैर तुड़वाने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित अजय 11 मई को अपनी पत्नी रीना को लेकर तनुश्री के घर गया और अपने उधार दिए पैसे एक बार फिर मांगे।
यह सुनते ही तनुश्री गाली-गलौज करने लगी। इसी दौरान उसके पिता कृष्ण कुमार भी आ गए और पिटाई करने के साथ कहा कि पैसे भूल जाओ। इस दौरान तनुश्री ने कहा कि अपने कपड़े फाड़कर तुम्हें छेड़छाड़ व अश्लीलता के आरोप में केस में फंसाने की धमकी दी। फिर जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
पीड़ित अजय का आरोप है कि 16 अप्रैल की दोपहर में वह कृष्ण कुमार के परेड पेट्रोल पंप स्थित ऑफिस में गए। यहां उन्होंने अपने पैसे मांगे, तो बेटी से पैसे मांगने की बात कहकर टरका दिया। इतना ही नहीं, तनुश्री ने बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया।