
देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को एक ही दिन में 27 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया। मई व जून माह की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण स्लॉट फुल होने से अब ऑफलाइन पंजीकरण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया है। अब तक ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण का आंकड़ा 31 लाख पार हो गया है। पर्यटन विभाग ने 20 मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था। जिससे मई व जून माह की यात्रा के लिए स्लॉट उपलब्ध नहीं है। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 28 अप्रैल से हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर, नया गांव विकासनगर में ऑफलाइन पंजीकरण शुरू किया था। पहली बार 22 मई को 27 हजार से ज्यादा ऑफलाइन पंजीकरण किए गए।
चारधाम यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि आने दिनों में ऑफलाइन पंजीकरण की संख्या और बढ़ने की संभावना है। किसी भी श्रद्धालु को पंजीकरण करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। कुल पंजीकरण के सापेक्ष अब तक 12 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधामों में दर्शन कर चुके हैं।
अब तक हुए ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण का ब्योरा
धाम पंजीकरण
केदारनाथ 10,55,694
बदरीनाथ 9,61,953
गंगोत्री 5,68,355
यमुनोत्री 5,16,317
हेमकुंड साहिब 63,906