
कानपुर। कानपुर में बिधनू थाना क्षेत्र के एक गांव में हाईस्कूल की नाबालिग छात्रा ने पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता के मुताबिक उसकी 15 वर्षीय बेटी रमईपुर स्थित विद्यालय में हाइस्कूल की छात्रा है। गांव का ही पड़ोसी युवक बेटी से स्कूल आते जाते समय आए दिन छेड़छाड़ करता था।
बीते सोमवार को स्कूल से वापस आते समय युवक ने अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध पर गाली गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया। घर पहुंचने पर छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस पर छात्रा के साथ थाने पहुंचकर पिता ने युवक के खिलाफ तहरीर दी। बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।