
प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के पसना गांव में शुक्रवार सायं पांच बजे के करीब ज्वाला देवी स्कूल के पीछे तालाब के किनारे पानी में उतराती हुई मासूम की लाश मिली। नरसिम्हा पुत्र राजकुमार (4) निवासी ग्राम पसना सायं पांच बजे के करीब गांव के ही अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान गांव में बोरिंग मशीन की गाड़ी बोर कर रही थी। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। अंधेरा होते ही जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजन बच्चे को खोजने लगे।
घंटे भर खोजबीन के बाद जब कहीं पता नहीं चल सका तो परिवार के लोग तालाब की तरफ देखने गए। जहां बच्चा तालाब किनारे पानी में उतरा रहा था। बच्चे को मृत देख परिजनों में खलबली मच गई। परिजन मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता राजकुमार ने बताया कि बच्चे की डूबने से मौत नहीं हुई है। उसके नाक और कान से खून निकल रहा था।
पानी में डूबा होता तो पेट से पानी निकलता। ऐसा प्रतीत होता है कि बेटे को किसी ने मार कर तालाब किनारे फेंक दिया। सीएचसी में हादसे के बाद मामले की सूचना कोरांव पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक नरसिंभा तीन भाइयों में सबसे छोटा था। गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ता था। राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार को ससुराल में नरसिम्हा के नाना की तेरहवी थी।
पत्नी विमला देवी उसी में शामिल होने गई थीं। वापस लौट कर जैसे ही घर पहुंची बेटे को ढूंढना शुरू कर दी। कुछ देर बाद जब परिजन ढूंढते हुए तालाब पर गए तो देखा कि तालाब किनारे बेटा पानी में मृत पड़ा था। बेटे को मृत देख विमला बेसुध हो गई। थाना प्रभारी नितेंद्र शुक्ला ने बताया कि शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।