
पिथौरागढ़। किच्छा में हुए सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत से धनौड़ा गांव में शोक की लहर है। परिजन गहरे सदमे में हैं। शिक्षिका बबीता की मौत से उनके दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है। उनका बेटा वंश 10 साल जबकि बेटी वंशिका चार साल की है। दोनों मानस एकेडमी में कक्षा पांच और केजी में पढ़ते हैं। उन्हें नहीं मालूम कि जो मां सुबह घर से निकलते समय उनसे जल्दी लौटने का वादा करके गई थीं, वह अब कभी उनसे बात नहीं करेंगी।
धनौड़ा निवासी बबीता पटियाल मानस एकेडमी में शिक्षिका थीं। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में रहने वाले उनके भाई का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था। वह पीपलपानी में शामिल होने के लिए अपने पति विजेंद्र पटियाल, वड्डा निवासी चाचा- चाची भुवन चंद्र, चंद्रकला चौसाली और अशोक लाल साह के साथ कार से मुरादाबाद के लिए निकले थे।
पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकर फार्म के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में बबीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि विजेंद्र पटियाल को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है। शिक्षिका का शव पिथौरागढ़ लाया जा रहा है।