
सेवानिवृत वन अधिकारी/कर्मचारी कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक मा० अध्यक्ष श्री आर० सी० खण्डूरी के अध्यक्षता में वन विश्राम परिसर भवन बड़कोट रेंज में समपन्न की गयी, बैठक का संचालन संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री ऋषिराम पैन्यूली जी के द्वारा किया गया, अर्न्तराष्ट्रीय वानिकी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख वन संरक्षक श्री डॉ आर० बी० एस रावत सेवावृित के द्वारा रेंजर श्री धीरज सिंह रावत महोदय के सहयोग से पाच पौधों का रोपण किया गया।
जिसमें रुद्राक्ष, आम, पीपल, आवला आदि सम्मिलित थे। बैठक के अन्त में राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के प्रदेश संरक्षक चौधरी ओमबीर सिंह द्वारा संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी को शपथ दिलायी गयी गौरतलब रहे कि सेवानिवृत्त वन अधिकारी / कर्मचारी कल्याण समिति का चुनाव विधिवत रुप से पूर्व में जनपद देहरादून में सम्पन किया गया था। जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री रमेश चन्द्र खण्डूरी, प्रदेश महामंत्री पद पर श्री ऋषिराम पैन्यूली, उपाध्यक्ष पद पर श्री हेम शंकर मेंदोला व श्री बद्री प्रसाद सकलानी, कोषाध्यक्ष श्री आर० पी० एस० नेगी व श्री सुभाष नौटियाल को निरविरोध निर्वाचित किया गया था।
जिसका शपथ समारोह आज सम्पन्न किया गया, आज के शपथ समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख वन संरक्षक डॉ आर० बी० एस रावत सेवानिवृत, एस० पी० शर्मा, आर० सी० खण्डूरी, ऋषिराम पैन्यूली, चौधरी ओमबीर सिंह, राकुमार, केशवानंद उनियाल, एच० एल० बैलवाल, देवेन्द्र गोदियाल, विनोद रतूड़ी, मोहन सिंह कुंवर, श्रीमति मीना शाह एवं रेंजर श्री धीरज सिंह रावत आदि के द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।
प्रेषक : आर आर पैन्यूली सचिव