
हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर के मुखानी के बिठौरिया नंबर दो निवासी एक पिता ने अपनी ही बेटी और उसके दोस्त के खिलाफ गहने और नकदी चुरा ले जाने की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि बेटी दूसरे समुदाय के युवक के साथ यूसीसी में पंजीकरण कराए बिना रह रही है।
बिठौरिया नंबर दो निवासी व्यक्ति की बेटी कुछ माह पहले परिवार छोड़कर चली गई। कहा कि बृहस्पतिवार को उन्होंने गहने और नकदी बैंक में जमा कराने के लिए घर में मौजूद अलमारी खोली तो सब गायब था। परिजनों से पूछताछ के बाद जेवर नहीं मिले तो उन्हें यह करतूत बेटी की मालूम हुई।
पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि जेवर और कैश बेटी और उसके दोस्त ने चोरी किया है। कहा कि युवक उनकी जायदाद और बेटी दोनों को हड़पना चाहता है। यूसीसी में विवाह या लिव इन का पंजीकरण कराए बिना दोनों देहरादून में रह रहे हैं। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और एक अन्य युवक के खिलाफ गहने और नकदी चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों की तलाश की जा रही है।