
कानपुर। कानपुर में बेकनगंज क्षेत्र में बुधवार को एक महिला ने छेड़छाड़ करने पर एक युवक को बीच बाजार में जमकर पीटा। युवक लगातार खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन महिला के हाथ नहीं रुके। महिला ने युवक का कॉलर पकड़ा, फिर 50 सेकेंड में 14 थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर पुलिस के अकाउंट को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट कर दिया।
बेकनगंज बाजार में सुबह एक महिला गृहस्थी का कुछ सामान लेने के लिए आई हुई थी। इसी दौरान एक युवक ने उसे देखकर कुछ कमेंट्स किए। महिला ने पहले एक-दो बार उसकी टिप्पणी को अनसुना किया, लेकिन जब वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया तो महिला ने युवक को बीच बाजार में दबोच लिया। घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया। इसमें महिला युवक का कॉलर और बाल पकड़कर उसे एक के बाद एक थप्पड़ मारती दिख रही है। 50 सेकेंड के वीडियो में महिला ने आरोपी को 14 थप्पड़ जड़े और जमीन पर गिराकर पीटा। युवक वहां से बचते हुए भागता दिखाई दिया। वीडियो में युवक महिला के आगे गिड़गिड़ाता रहा। बाजार में आसपास खड़े लोगों से युवक छुड़वाने के लिए कहता रहा। एसीपी अनवरगंज अभिषेक राहुल ने बताया कि मामले में बजरिया निवासी अदनान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में साउथ एक्स मॉल के पास बुधवार को एक शोहदे को लोगों ने दौड़ाकर पीट दिया। आरोप लगाया कि वो अक्सर इलाके की लड़कियों को कोचिंग या कॉलेज जाते समय पीछा करता था। छात्राओं ने इसकी शिकायत परिजनों से की थी। परिजनों का कहना था कि पुलिस नहीं सुनती, इसीलिए तो खुद ही आरोपी को सबक सिखाने का फैसला। बाबा कुटी इलाके में रहने वाली महिला ने बताया कि उनकी बेटियों को एक युवक अक्सर कॉलेज और कोचिंग आते-जाते पीछा कर परेशान करता था। एक महीने से वह लोग उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह भाग जाता था।
हाल ही में आरोपी ने उन्हें रोककर बात करने का प्रयास किया। इस पर दोनों ने परिजनों से शिकायत की। बुधवार दोपहर आरोपी इलाके में टहलता दिखा तो लड़कियों ने अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन वहां पहुंचे बैंगनी रंग की शर्ट पहने युवक दिख गया। लोगों ने पकड़कर पूछताछ की तो वह भागने लगा। लोगों ने उसे दौड़ा कर पीटा। कुछ राहगीरों के बीच-बचाव कर उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। परिजनों का कहना था कि पुलिस कुछ नहीं सुनती, इसलिए शिकायत नहीं की।
वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। इस मामले को दिखवाया जाएगा। साथ ही, क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। छेड़छाड़ की घटनाओं को हर हालत में रोका जाएगा। -महेश कुमार, एडीसीपी साउथ