
अमेठी। यूपी के अमेठी में सोमवार की रात एलआईसी बीमा एजेंट का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। घरवालों ने देखा तो चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। प्रथम दृष्टया आत्महत्या करने की बात कही जा रही है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मुसाफिरखाना नगर पंचायत के वार्ड नंबर-4 का है। यहां के रहने वाले अनुराग श्रीवास्तव (55) का शव देर रात कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच की जा रही है।