![](https://i0.wp.com/spiritofuttarakhand.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4-14.jpg?fit=600%2C350&ssl=1)
श्रावस्ती। यूपी के श्रावस्ती में चक्र भंडार निवासी एक किशोरी की बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नवीन मॉडर्न थाना कटरा के ग्राम चक्र भंडार निवासी सावनी (16) चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज, कटरा में कक्षा 11 विज्ञान वर्ग की छात्रा थी। बुधवार रात उसे संदिग्ध हालात में सीएचसी इकौना लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस को दिए बगैर परिजन शव को अपने साथ गांव ले गए। अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच चिकित्सक की सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भिजवाया।
परिवारीजनों के अनुसार सावनी घर के होल्डर में बल्ब लगा रही थी। तभी अचानक करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष कटरा योगेश कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।