कानपुर। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल, यात्रियों को ले जाने वाली इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट पटरी पर गिर गई, जिससे प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया। अगर ट्रेन आ जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा प्लेटफार्म आठ और नौ के बीच का बताया जा रहा है। यहां इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट रिक्शा रेलवे ट्रैक पर गिर गया। जीआरपी प्रभारी और टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए, रिक्शे को तुंरत हटाया। बैटरी रिक्शा के ब्रेक फेल होने के चलते हादसा हुआ है।