![](https://i0.wp.com/spiritofuttarakhand.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-11.jpg?fit=600%2C350&ssl=1)
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की तहसील टूंडला क्षेत्र के एक रेस्तरां में गंदा काम हो रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने यहां छापा मारा। रेस्तरां के बाहर खाने-पीने का सटीक इंतजाम मिला, जिसे देखकर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि अंदर कुछ गलत हो रहा होगा। लेकिन जब पुलिस जांच करते हुए रेस्तरां के अंदर पहुंची, तो वहां की हालत देख दंग रह गई। पुलिस के अचानक आने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने यहां से आठ युवकों को हिरासत में लिया है। इनके साथ कुछ युवतियां भी थीं, जिन्हें हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया।
फिरोजाबाद हाईवे स्थित एक रेस्तरां में युवतियों संग रंगरेलियां मनाने के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। रेस्तरां में युवकों संग मिलीं युवतियों को हिदायत देते हुए छोड़ा गया था, वहीं गिरफ्तार आठ युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार ने बृहस्पतिवार को उसायनी स्थित मिस्टर शिवम रेस्टोरेंट में पुलिस टीम के साथ छापेमारी की थी। पुलिस टीम को रेस्तरां के अलग-अलग अंदर बने कमरों से पुलिस को तीन युवती व आठ युवक आपत्तिजनक हालत में मिले थे। इस सूचना पर मौके पर एसडीएम डॉ. गजेंद्रपाल सिंह व तहसीलदार राखी शर्मा भी पहुंच गए थे। मौके पर मिली युवतियों को पुलिस ने हिदायत देकर वहीं छोड़ दिया था। इसके साथ युवकों को गिरफ्तार कर लिया था।
साथ ही रेस्तरां को सील करा दिया था। पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए रेस्टाेरेंट से पकड़े गए संचालक शिवम निवासी जैन नगर फिरोजाबाद, विवेक निवासी राजा खेड़ा, धौलपुर, राजस्थान, प्रिंस यादव निवासी थाना दक्षिण, अभी निवासी थाना दक्षिण, धर्मेंद्र व रोहित थाना नारखी, जतिन निवासी टूंडला, व पंकज यादव निवासी थाना टूंडला के विरुद्ध राह चलती महिलाओं से अश्लील इशारे करने के आरोप में कार्रवाई की है।