देहरादून: KARNPUR WARD-15 से आज शाम करीब तीन बजे नव निर्वाचित पार्षद रवि कुमार ,( गोलू )के समर्थकों ने धूमधाम से विजय जुलूस निकाला।
ज्ञात हो कि रवि कुमार ने आज ही आपने प्रतिद्वंद्वियों को करारी मात देकर नगर निकाय के चुनाव में पार्षद पद हासिल किया। व्यक्तित्व के धनी गोलू ने क्षेत्र की जनता का अभिनंदन कर सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने से कहा कि मुझे आपका भरपूर सहयोग व अपार जन समर्थन प्राप्त हुआ इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूँगा ।
तत्पश्चात विजय जुलूस ढ़ोल डमरू तथा नारेबाजी के साथ karnpur की विभिन्न सड़कों व गालियों से होता हुआ E C ROAD, SURVEY ROAD के रास्ते वापस भाजपा कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ। यहीं कार्यालय के समक्ष आतिशबाजी का भी जमकर प्रदर्शन किया गया।