हथीन। हरियाणा के हथीन स्थित खिल्लुका गांव की तीन वर्षीय मासूम शिफाना की हत्या के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी मामी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मामी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में गिरफ्तार की गई आरोपी महिला ने बताया है कि उसके सास व ससुर मृतका शिफाना को अधिक प्यार करते थे। जबकि आरोपी महिला के बच्चों को प्यार नहीं करते थे। शिफाना अपने नाना बशीर के पास रह रही थी। शिफाना को अधिक प्यार देने के कारण हन्सीरा इससे चिढ़ती थी। उसकी कथित रूप से भावनाएं आहत होती थीं। इसी रंजिश में शिफाना की हत्या की गई।
उल्लेखनीय है कि खिल्लुका गांव में तीन वर्षीया मासूम शिफाना की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया। मृतक के ताऊ उटावड़ निवासी सद्दाम हुसैन ने इस संदर्भ में हथीन थाना में केस दर्ज कराया। सद्दाम ने लिखित में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है कि उसकी भतीजी की हत्या उसकी मामी हन्सीरा ने की है व करवाई है। इस आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया।
मासूम की हत्या की सूचना मिलते ही डीएसपी सुरेंद्र कुमार एवं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने गहनता से जांच की। बच्ची के ताऊ सद्दाम हुसैन का आरोप है कि शिफाना की हत्या गला दबाकर की गई है। लाश को रजाई में छिपा दिया गया। बच्ची के गले पर निशान भी मिले हैं। इस बारे में लगातार पूछताछ की जा रही है। शिफाना पिछले एक साल से अपने नाना के घर खिल्लुका में रह रही थी। पुलिस की फोरेंसिक टीम भी खिल्लुका पहुंची। फोरेंसिक टीम ने कुछ सबूत एकत्रित किए हैं।
मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। शिफाना मूल रूप से उटावड निवासी मजीद की पुत्री थी। उसके ताऊ सद्दाम हुसैन ने इस मामले का केस दर्ज कराया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। अभी तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर भी विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।