( उत्तराखंड ) देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक आज से 22 जनवरी तक राज्य के पांच जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश के आसार हैं। इन पांच दिनों के दौरान राज्य के 2500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी की भी संभावना है। वहीं, 23 जनवरी को उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। राज्य में इसी दिन नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड बढ़ सकती है। दिन के समय बारिश और बर्फबारी की स्थिति में मतदान प्रतिशत पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है।
Related Stories
June 1, 2025
May 26, 2025