
बहराइच। बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में खेत में नाली का पानी निकालने के विवाद में बड़े भाई ने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की तलवार व फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में अफरातफरी मच गई। हालांकि पुलिस हत्या में सिर्फ एक युवक के शामिल होने व उसे गिरफ्तार करने की बात कह रही है। रिसिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर सिखनपुरवा निवासी शोभाराम चौहान (44) बुधवार की सुबह खेत में लगे यूकेलिप्टिस का पेड़ सही करने गए थे। आरोप है कि इस दौरान उनके बड़े भाई घसीटे अपने बेटों अजय, गुड्डू, रमेश व विनेश के साथ पहुंचे और पीछे से शोभाराम पर तलवार, फावड़े व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
हमले में शोभाराम को मरा जान कर सभी उसे छोड़ कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे शोभाराम के परिजनों ने उन्हें मटेरा स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सक ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. शिवम मिश्रा ने मौत की पुष्टि कर दी। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पूरा अस्पताल परिजनों के करुणा क्रंदन से गूंज उठा।
मृतक शोभाराम चौहान के छोटे बेटे विनोद ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिता शोभाराम का उनके बड़े बेटे घसीटे के साथ खेत में नाली का पानी निकालने को लेकर विवाद हुआ था। विनोद ने आरोप लगाया कि घसीटे उनके खेत में घर का गंदा पानी निकाल रहे थे। जिस पर उनके पिता ने रोका था और इसकी शिकायत थाने पर की थी। पुलिस ने खेत में पानी न निकालने का समझौता करवाया था। इससे नाराज होकर घसीटे ने उनके पिता शोभाराम को 15 दिन के अंदर मार डालने की धमकी दी थी। जिसके 15 दिन पूरे होते ही घसीटे ने बेटों अजय, गुड्डू, रमेश व विनेश के साथ मिलकर उनके पिता शोभाराम की हत्या कर दी।
मृतक शोभाराम खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके तीन बेटे केशवराम, दिनेश व विनोद हैं। वहीं शोभाराम के दो बेटियां निशा व दुर्गा हैं। शोभाराम ने दो बेटों केशवराम व दिनेश की शादी कर दी थी और दोनो ट्रैक्टर चलाते हैं। वहीं विनोद, निशा व दुर्गा की शादी की जिम्मेदारी अभी शोभाराम पर थी। मृतक की पत्नी रेनू देवी हत्या के बाद बच्चों के शादी व अन्य जिम्मेदारियों के लिए दहाड़े मार-मार कर रोती नजर आई। रिसिया थाना प्रभारी मनोज सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। प्रथम दृष्टया अजय द्वारा कुल्हाड़ी से हमला करने की बात सामने आई है। आरोपी अजय को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।