देहरादून ( करनपुर) नगर निगम WARD-15 के पार्षद पद के सशक्त प्रत्याशी रवि कुमार (गोलू) अपने समर्थकों के साथ श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के समक्ष लोहड़ी के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया और प्रसाद का वितरण कर तथा भगवान से अपने तथा क्षेत्र वासियों की समृद्धि की कामना करते हुए प्रार्थना की।
इससे पूर्व अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर गोलू ने जोर-शोर से प्रचार कर अपने हक मे मत देने की अपील की और लोहड़ी की बधाई देकर धन्यवाद दिया।