कोटा। राजस्थान के कोटा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति की रिटायरमेंट पर आयोजित पार्टी के दौरान एक महिला की अचानक मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स के साथ उनकी पत्नी गले में फुलों की माला डाले खड़ी हुई है। इस दौरान वो कुछ नर्वस जैसी होती हैं, फिर अचानक टेबल पर गिर जाती हैं। इस दौरान आस-पास में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक देवेंद्र की पत्नी की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, डकनिया वेयरहाउस के मैनेजर देवेंद्र की पत्नी की तबीयत बीते कुछ समय से लगातार खराब चल रही थी। पत्नी दीपिका की देखभाल के लिए देवेंद्र ने वॉलंटरी रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया था, लेकिन बदकिस्मती से नौकरी के अंतिम दिन देवेंद्र की रिटायरमेंट पार्टी में ही उनकी पत्नी की मौत हो गई। वायरल वीडियो को देखकर लोग परेशान हो रहे हैं। देवेंद्र और दीपिका के साथ कुदरत ने जो खेल खेला, उसे कोस भी रहे हैं।
हे भगवान! पत्नी की देखभाल करने पति ने सरकारी नौकरी से लिया VRS, लेकिन भगवान को कुछ और ही था मंजूर, रिटायरमेंट की पार्टी के दौरान ही हो गई मौत … देखें वीडियो#viralvideo #trendingvideo #VRS #retirement pic.twitter.com/1jN5FC8NV5
— Lallu Ram (@lalluram_news) December 25, 2024