बिजनाैर। बिजनाैर जनपद के नूरपुर क्षेत्र के गांव धौलागढ़ में अध्यापक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। गांव धौलागढ़ के शिक्षक पवन यादव हत्याकांड का पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया। पकड़े गए दोनों आरोपी आपस में ममेरे और फुफेरे भाई हैं, जिन्होंने रिश्ते के मामा पवन यादव की हत्या करने से पहले घर में चोरी भी की थी। बृहस्पतिवार की सवेरे शिक्षक पवन यादव का शव उनके ही बाथरुम में पड़ा मिला था। शुरुआत में हादसा समझा गया, मगर मौके के हालात और शक के आधार पर हत्या के पहलू पर पुलिस ने जांच शुरू की। एएसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि इस मामले में कुलदीप पुत्र दयाराम निवासी गांव रौनिया और शरद यादव उर्फ सुमित पुत्र संतोष निवासी अहीरपुर नूरपुर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी कुलदीप शिक्षक पवन यादव की चचेरी बहन का बेटा है, जबकि शरद यादव कुलदीप का फुफेरा भाई है।
कुलदीप बुधवार की शाम फुफेरे भाई शरद यादव को लेकर रिश्ते के मामा शिक्षक पवन यादव के घर पहुंचा था। तीनों ने शराब पी। इसी बीच पवन यादव अपने नौकर के संग पशुओं को बांधने चले गए। इस दौरान दोनों आरोपियों में घर में रखे सोने के आभूषण और चांदी का सिक्का समेत नकदी चोरी कर ली। पवन यादव लौटकर इनके पास आए तो तीनों में गाली गलौज हो गई। इसके बाद आरोपियों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर पवन की हत्या कर दी। हत्या को हादसा जाहिर करने के इरादे से शव को बाथरूम में डाल कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अध्यापक पवन यादव को पहले उसके भांजे कुलदीप व उसके अपने फुफेरे भाई शरद ने शराब पिलाई जिसके बाद दोनों में कहासुनी गाली गलौज व मारपीट हो गई। आरोपियों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर पवन की हत्या कर दी। मामलें को मौत का साधारण अमली जामा पहनाने के लिए शव को बाथरूम में डाल कर फरार हो गए।
बता दें कि अध्यापक पवन यादव की चचेरी बहन के यहां मुरादाबाद में भात का कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने उसका पूरा परिवार गया था। इसी बीच घर पर अकेले अध्यापक को देख उसके चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव रोनिया निवासी कुलदीप ने अपने फुफेरे भाई थाना अंतर्गत गांव अहीरपुरा निवासी शरद यादव के साथ मिलकर शराब पीने का प्लान तैयार किया। जिसके बाद उन्होंने घर में रखें सोने के आभूषण व नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। शराब के नशे में चूर होने पर आरोपी हत्यारों ने मिलकर किसी धारदार हत्यार से सिर पर हमला कर पवन को मौत की नींद सुला दिया। घटना की अनभिज्ञता दिखाते हुए आरोपी मुरादाबाद में हो रहे मांगलिक कार्यक्रम में भी पहुंच गये। पुलिस ने मामलें में सक्रियता दिखाते दोनों आरोपियों को दबोच संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।