चम्बा। मुंबई से आई एक अज्ञात कॉल ने हिमाचल प्रदेश के चंबा के किसान को जहां पूरी रात वीडियो कॉल कर डिजिटल अरेस्ट किया। इसके बाद सुबह उसके खाते से 61,000 रुपये उड़ा लिए। ठगी का शिकार हुए किसान ने पुलिस चौकी तेलका में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही पुलिस से गुहार लगाई है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए। ताकि उसकी राशि वापस आ सकें। पीड़ित दिनेश कुमार पुत्र ज्ञान चंद शर्मा, गांव अंद्राल, तेलका ने बताया कि वीरवार को शाम के वक्त उन्हें एक कॉल आई।
इसमें बताया कि आपका नंबर ब्लॉक होने वाला है। सेवाएं जारी रखने के लिए शून्य दबाएं। इस पर दिनेश ने शून्य दबा दिया और उनकी कॉल डॉयवर्ट हो गई और उन्हें बताया गया कि वे क्राइम ब्रांच मुंबई बोल रहे हैं। साढ़े छह करोड़ के घोटाले में आपका नाम भी संलिप्त है। यह बात कहकर शातिरों ने वीडियो कॉल कर दी और कहा कि वे आप पर निगरानी रखेंगे। बहरहाल, पूरी रात वीडियो कॉल जारी रही। सुबह के वक्त शातिरों ने कहा कि वह खुद को सुरक्षित करना चाहते हैं तो 61,000 रुपये की राशि दें। इस पर किसान ने बैंक की डिटेल उन्हें दे दी। शातिरों ने जानकारी मिलने के बाद 61,000 रुपये की राशि निकाल ली।
इस बात का पता उस वक्त दिनेश को लगा, जब उसके मोबाइल पर मैसेज आया। बहरहाल, समय न गंवाते हुए पुलिस में शिकायत दी गई। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है। इस बारे में जांच की जा रही है। साथ ही लोगों से उन्होंने आह्वान किया है कि वे इस तरह कॉल से सावधान रहें।