अलीगढ़। अलीगढ़ शहर में साइबर ठगों का जाल लगातार फैलता जा रहा है। जो नए-नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। अब नया मामला एक कॉलेज के प्रोफेसर का सामने आया है। जिससे साइबर ठगों ने 85 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने प्रोफेसर को शेयर में निवेश के नाम पर झांसे में लेकर यह ठगी की है। जब प्रोफेसर की रकम फंसने लगी और ठगों से संपर्क टूट गया। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। अब उन्होंने इस मामले शिकायत की है।
सिविल लाइंस इलाके के रहने वाले एक प्रोफेसर शहर के एक नामी कॉलेज में तैनात हैं। साइबर हैकरों ने व्हाट्सएप पर उन्हें शेयर बाजार में निवेश व अच्छा मुनाफा होने का ऑफर दिया। प्रोफेसर को 7 अगस्त के आसपास समझाया गया। फिर एक बैंक अकाउंट में सबसे पहले 40 हजार रुपये लेकर उनसे निवेश करवाया गया। तीन-चार दिन बाद 10 हजार रुपये का मुनाफा दिखाया।
हालांकि उन्होंने मुनाफे की रकम निकाली नहीं। फिर वे धीरे-धीरे और रकम लगाने लगे। इसके बाद प्रोफेसर ने एक साथ 85 लाख रुपये निवेश में लगा दिए। जब वे मुनाफे की रकम वापस करने की कहने लगे तो साइबर ठगों की ओर से धीरे- धीरे 29 सितंबर को संपर्क पूरी तरह से टूट गया।
इस मामले में प्रोफेसर ने 4 अक्टूबर को थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में साइबर पुलिस थाना पुलिस पीड़ित की ओर से मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। साइबर सेल के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है।