बेतिया। बेतिया में एक सरकारी विद्यालय में पहुंचकर ग्रामीण और छात्र छात्राओं ने जमकर बवाल किया। ग्रामीण और छात्र-छात्राओं ने शिक्षक को भी बंधक बनाकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला जिले के प्लस टू उच्च विद्यालय कुकुरा का है। अभिभावक व छात्र-छात्राएं मैट्रिक में अवैध रूप से अधिक रूपया लेकर फार्म नहीं भरे जाने को लेकर आक्रोशित थे। फार्म नहीं भरे जाने से नाराज छात्र छात्राएं और उनके अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की ओर से 206 बच्चों को फार्म नहीं भरा गया है।
स्कूल में पहुंचे ग्रामीणों ने शिक्षकों के साथ धक्का मुक्की की और उन्हें स्कूल के ही कमरे में बंद कर बाहर से ताल जड़ दिया है तथा कुछ शिक्षकों को चारों तरफ से घेर कर बंधक बना लिया है। शिक्षक कमरे में घंटो से बंधक बने रहे। ग्रामीणों का गुस्सा उस समय भड़क गया जब उन्होंने अनियमितता की शिकायत बीईओ से की और बीईओ की ओर से कहा गया कि अगर आपलोग विद्यालय मे हंगामा बंद नहीं करेंगे तो हम केस कर देंगे। इस बात से ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
ग्रामीण बीईओ की बात पर उग्र हो गये और स्कूल में ताला जड़ एसडीएम व जिला शिक्षा पदाधिकारी के आने की मांग पर अड़ गए। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि बिहार बोर्ड परीक्षा का फार्म भरने के लिए 206 बच्चों से बारह सौ से पंद्रह सौ रुपये की वसूली की गई लेकिन उनका फार्म नहीं भरा गया। पंचायत के सरपंच प्रदीप कुमार, वार्ड सदस्य अनवर अंसारी अभिभावक धनिलाल साह, जैनुल मिया, हफीज शेख, मुस्तका मिया, फरियाद मिया, दीनानाथ राम, नरेश राम, नरेश महतो समेत सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के प्रधान शिक्षक मोतिलाल साह पिछले छह माह से स्कूल नही आ रहे।
नौवी का जो फार्म बच्चो ने भरा उसका अब तक डम्मी नही आया है। स्कूल भगवान भरोसे चल रहा है। फार्म नहीं भरे जाने से सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। इधर, एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्लस टू उच्च विद्यालय में हंगामा की सूचना मिली है। मामले में बीईओ को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। मामला गंभीर है जांच करायी जाएगी। दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई तय है। किसी भी सूरत में वैसे लोग माफ नहीं किए जाएंगे।