बेइरुत, लेबनान: लेबनान की राजधानी बेइरुत में एक हैरान करने वाली घटना में हजारों पेजरों में एक साथ विस्फोट हो गया है। यह विस्फोट हिजबुल्ला संगठन के सदस्यों के पेजरों में हुआ है, जिसके कारण भारी तबाही हुई है।इस घटना में कम से कम आठ लोगों की जान चली गई है और ईरानी राजदूत सहित 2700 से अधिक हिजबुल्ला सदस्य घायल हुए हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस घटना में लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हुए हैं। वहीं हिज्बुल्ला के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि यह सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन है।
वहीं सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, जिन पेजरों में विस्फोट हुआ है, वे लेटेस्ट मॉडल थे, उन्हें हिज्बुल्ला की ओर से लाया गया था। इन धमाकों के बाद बेरूत के दक्षिणी इलाकों में मौजूद तमाम अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। एक सूत्र के अनुसार बेरूत के दक्षिण लेबनान और पूर्वी बेका घाटी में हिजबुल्ला के गढ़ में सैकड़ों हिजबुल्ला सदस्य अपने पेजर में विस्फोट के कारण घायल हुए हैं।