
ग्वालियर। ग्वालियर में बाहुबली दबंगों और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वे दिनदहाड़े दशहत फैलाने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला डबरा थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप का है। यहां बदमाशों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगें, जब नहीं दिए तो बदमाशों ने तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई की। इसका वीडियो भी सामने आया है।
बताया गया कि घटना डबरा से भितरवार जाने वाली सड़क पर स्थित अन्नपूर्णा पैट्रोल पम्प की है। यहां काम करने वाले तीन कर्मचारी कमल चौहान, सोनू वाल्मीकि और दीपू चौहान के पास छह बदमाश पहुंचे और शराब पीने के लिए रंगदारी में पैसे मांगने लगे। कर्मचारियों ने मना कर दिया तो बदमाशों ने पेट्रोल पम्प के तीनों कर्मचारियों के साथ बेरहमी से डंडे और बेल्ट से मारपीट की। बाद में जब वे भाग गए तो तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले की जानकारी तत्काल डबरा की देहात पुलिस को दी गई। पुलिस घायलों को सिविल अस्पताल डबरा लेकर पहुंची। वहीं, कमल सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज किया गया रहा है।
इस पूरे मामले में डबरा की देहात पुलिस अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर मारपीट हुई है। मामले की तस्दीक की जा रही है। अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।