बागपत। बागपत जनपद में कोतवाली क्षेत्र की नाबालिग को ले जाने के मुकदमे में जेल भेजे गए आरोपी ने बाहर आते ही पीड़िता के पिता को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि एक साल पहले उसकी नाबालिग बेटी को मेरठ का रहने वाला मनीष बहला फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आरोप लगाया कि जेल से बाहर आते ही आरोपी मनीष ने उसके परिवार पर गवाही न देने का दबाव बनाया, जिसका उन्होंने विरोध किया। जिसके बाद आरोपी ने उसके पति समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
आरोप लगाया कि गुरुवार की रात आरोपी ने उनके घर के बाहर आकर फायरिंग की और धमकी देकर चला गया। उन्होंने कोतवाली जाकर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नही की।
आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह आरोपी उनके घर पहुंचा और उसके पति पर गोली चला दी। जो उसके पति के पेट मे लग गई। उन्होंने शोर मचाया तो हमलावर वहां से भाग गया। उधर घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।