देहरादून: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बुधवार रात बादल फटने और भारी बारिश से हुए भूस्खलन में 16 लोगों के लापता होने की सूचना है। एक हजार यात्री अब भी केदारनाथ धाम में फंसे हुए हैं। विभिन्न पड़ावों पर फंसे 4000 से अधिक तीर्थयात्रियों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पुलिस ने निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इनमें से 700 का हेलीकॉप्टर रेस्क्यू किया गया। बाकी फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डा विशाखा भदाणे ने बताया कि उनकी खोजबीन जारी है। वहीं पिछले 24 घंटे में राज्यभर में बारिश से हुए हादसों में 11 लोगों की मौत हुई है। 4000 से अधिक तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इनमें से 700 का हेलीकॉप्टर रेस्क्यू किया गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी तेज बारिश से एक दो दौर होने की संभावना जताई है। उत्तरकाशी में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, बागेश्वर व नैनीताल में गर्जन के साथ तेज बारिश हो सकती है।
वहीं बुधवार रात की वर्षा ने दून में जमकर आफत बरसाई। भारी वर्षा के कारण नदी-नाले तो उफान पर रहे ही, सड़क से लेकर चौक-चौराहे जलमग्न हो गए। कहीं घरों में पानी और मलबा घुस गया तो कहीं गलियों में जलभराव के कारण आवाजाही ठप हो गई। सड़कें उधड़ने से लेकर पुस्ते व मकानों को नुकसान पहुंचा और कई जगह बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से भी व्यवस्था चरमरा गई।
हिमाद्री एवेन्यू लेन नंबर एक में दीवार ढह गई। लाडपुर क्षेत्र में भू-कटाव होने से एक मकान के गिरने का खतरा पैदा हो गया। केशरवाला में ढांग दरकने से कालोनी के पास मलबा आ गया। सरस्वती विहार ई-ब्लाक में पुलिया क्षतिग्रस्त होने से विजय कुमार पासवान और अभिलाषा प्रभा के मकान को खतरा पैदा हो गया। वहीं, मियांवाला में राजेंद्र बड़थ्वाल के मकान में वर्षा का पानी और मलबा घुसने से सामान खराब हो गया।
हरिद्वार रोड स्थित चौधरी कालोनी में भारी जलभराव हुआ और हरिद्वार बाईपास के निकट शांति विहार में गलियां जलमग्न रहीं। चंद्रबनी चोयला में रपटे में जंगल से बहकर आया मलबा सड़क पर पसर गया, जिससे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। मालदेवता क्षेत्र में भू-कटाव के कारण सड़क को नुकसान पहुंचा, कुछ बिजली के खंभे भी बह गए। नवादा के वैभव विहार क्षेत्र में एक पुलिया ढह गई। जिसका मलबा सड़क पर फैल गया। उधर, नवादा वार्ड के गंगोत्री एनक्लेव में भी पुलिया बहने से रास्ता बाधित हो गया। नवादा पंचायत भवन की दीवार भी भारी वर्षा में ढह गई।
धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने मोथरोवाला, डकोटा, दौड़वाला, नौका आदि क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। क्षेत्रवासियों से नुकसान की जानकारी लेते हुए विधायक ने तहसील के अधिकारियों को प्रभावितों के नाम की सूची तैयार कर आर्थिक सहयोग दिलाने के निर्देश दिए। इस बीच मोथरोवाला से नौका के बीच हुए जलभराव और सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण दो जेसीबी लगाकर मार्ग को ठीक कराया गया। एक नाले पर किसी कांप्लेक्स संचालक की ओर से ईंटें लगाकर निकासी बंद किए जाने पर विधायक ने मौके पर जेसीबी लगाकर नाले की निकासी खुलवाई और संबंधित कांप्लेक्स संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एमडीडीए को पत्र लिखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।