झांसी। प्रेम विवाह करने पर युवक के परिजनों के विरोध करने से दुखी युवती ने फंदे से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने उसके पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। उसने अपने परिजनों से अपने इस कदम के लिए माफी मांगी है। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
कोतवाली के गुदरी मोहल्ला की खुशी चौधरी (20) बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी। पिता की करीब सात साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार की जिम्मेदारी मां रानी उठाती है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ साल से खुशी की नजदीकी पड़ोस में रहने वाले युवक से हो गई थी।
पिछले साल इसकी भनक रानी को लगी। उसने खुशी को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन, तब तक दोनों ने साथ में जीने मरने की कसमें खा ली थीं। उसकी मां शादी के लिए राजी हो गई लेकिन, युवक के परिजन राजी नहीं हो रहे थे। युवक की मां ने शादी करने से इन्कार कर दिया। इससे खुशी तनाव में थी।
शनिवार रात उसकी मां ओरछा गई थी। घर में खुशी अकेली थी। अपने कमरे में जाकर उसने फंदे से लटक कर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या के लिए खुद को ही जिम्मेदार बताते हुए सॉरी लिखा है। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह के मुताबिक पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।