झांसी। मंगला एक्सप्रेस के एसी कोच में मां के साथ झांसी के लिए सफर कर रही एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। कोच में सवार एक अधेड़ पर आरोप लगा है। मामले की जानकारी बच्ची की मां को हुई तो उसने टीटीई से शिकायत की। जिसके बाद टीटीई ने कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए मामले से अवगत कराया। यहां झांसी डिप्टी एसएस विनय कुमार ने आरोपी को ट्रेन से उतरवा लिया। साथ ही मामले में लिखित कार्रवाई भी कराई।
घटना मंगलवार अल सुबह की है, जब एर्नाकुलम से चलकर हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली मंगला लक्ष्यदीप एक्सप्रेस सुबह 6.45 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर पहुंची। इसी ट्रेन में ग्वालियर निवासी महिला अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ सेकेंड एसी कोच में मनमाड से झांसी के लिए यात्रा कर रही थी। ट्रेन जब बीना पहुंचने वाली थी तो इसी दौरान कोच में सवार 46 वर्षीय अधेड़ ने नाबालिग से अश्लीलता शुरू कर दी। जिससे नाबालिग बच्ची बुरी तरह डर गई और अधेड़ की हरकतों की जानकारी अपनी मां को दी।
इसके बाद मां ने टीटीई से मामले की शिकायत की। यहां टीटीई ने वारदात से बीना और झांसी कंट्रोल रूम को अवगत कराया। लेकिन, बीना में सुरक्षा बल नहीं पहुंचा। इसके बाद ट्रेन जब झांसी पहुंची तो डिप्टी एसएस वाणिज्य विनय कुमार आरपीएफ और जीआरपी के साथ ट्रेन पर पहुंच गए। यहां महिला से बात करते हुए डिप्टी एसएस ने आरोपी को ट्रेन से उतरवाकर जीआरपी के हवाले कर दिया। वहीं, पीड़िता झांसी न उतरकर ग्वालियर में मुकदमा दर्ज कराने की बात कहते हुए मंगला एक्सप्रेस से ही ग्वालियर चली गई।