
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में सोमवार देर रात लगभग 10:05 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अचानक धरती डोलने से लोगों में कुछ समय के लिए भय का माहौल बन गया और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
भूकंप के झटके महसूस होते ही जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन तंत्र सक्रिय हो गया। जिला कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), देहरादून को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई। आईएमडी की ओर से बताया गया कि भूकंप की तीव्रता अत्यंत कम होने के कारण यह उनके सिस्टम में दर्ज नहीं हो पाई।
प्रशासन द्वारा एहतियातन जनपद की सभी तहसीलों— चिन्यालीसौड़, डुंडा, भटवाड़ी, मोरी, पुरोला और बड़कोट—से स्थिति की जानकारी ली गई। संबंधित तहसील अधिकारियों ने अवगत कराया कि उनके क्षेत्रों में कहीं भी भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए हैं और सभी स्थानों पर स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों में पूर्ण कुशलता है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तत्काल प्रशासन को दें।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है। ऐसे में प्रशासन समय-समय पर भूकंप से बचाव और जागरूकता के लिए तैयारियों की समीक्षा करता रहता है। फिलहाल भूकंप के बाद जनजीवन सामान्य है और किसी प्रकार की क्षति की कोई सूचना नहीं है।






