
खटीमा। भारत-नेपाल सीमा के पास खेलड़िया गांव बाइस पुल में बुधवार सुबह शॉर्टसर्किट से पांच मजदूरों के घरों में आग लग गई। दमकल टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घरों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। खेलड़िया गांव में सुबह करीब नौ बजे रामाधार, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार और शैलेंद्र कुमार के घर अचानक आग लग गई। घरों से धुआं और आग की लपटें उठतीं देख ग्रामीणों अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों के साथ लोगों ने मुश्किल से आग बुझाई, लेकिन तब तक सारा सामान जल गया।
पीड़ित परिवारों ने बताया कि घर में रखे कपड़े, अनाज, खाने पीने के सामान के साथ, बेड, साईकिलें, चारपाई, पांच मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर और करीब 50,000 रुपये रुपये जल गए। लेखपाल और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पीड़ित परिवारों ने शासन से मदद की भी गुहार लगाई है।
खेलड़िया गांव में आग बुझाकर लौट रही फायर ब्रिगेड की टीम को कंजाबाग स्थित खड़ायत राइस मिल में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि राइस मिल के ब्लोअर में आग लगी थी। टीम ने बड़ी मशक्कत से आग को बुझाया। टीम में राजेंद्र सिंह मल्ल, विक्रम गिरी, रंजना खर्कवाल, अंकिता, विक्रम भंडारी, केदार बुंगला, अमित आदि थे।