झांसी। सदर बाजार थाना इलाके में पेपर देकर लौट रही बीए की छात्रा पर एक युवक ने फायर झोंक दिया। जिससे वह बाल-बाल बची। युवक ने सरे राह घटना को अंजाम दिया। वह पिछले काफी दिनों से छात्रा को परेशान करता आ रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सदर बाजार थाना इलाके में रहने वाली बीए की छात्रा बृहस्पतिवार की शाम तकरीबन सवा छह बजे सेमेस्टर परीक्षा देकर वापस अपने घर लौट रही थी। वह ऑटो से उतरकर गली से होती हुई घर जाने लगी। इसी दरम्यान भट्टागांव निवासी युवक रोहित ने उसे रोक लिया। वह हाथ में तमंचा पकड़े हुए था। युवक ने छात्रा से पूछा कि वह उससे बात क्यों नहीं करती है। छात्रा ने कहा कि वह उससे कोई मतलब नहीं रखना चाहती है। इस पर युवक ने छात्रा पर तमंचा तान दिया। छात्रा बचने के लिए युवक से उलझ गई। इसी दरम्यान युवक ने उस पर फायर झोंक दिया। छात्रा बाल-बाल बच गई। इसके बाद युवक तमंचा लहराते हुए मौके से भाग गया।
छात्रा ने बताया कि युवक पिछले काफी दिनों से उसे परेशान करता आ रहा है। आए दिन घर के इर्दगिर्द चक्कर काटता रहता है। रास्ते में भी रोकने की कोशिश करता है। दोपहर में जब वह कॉलेज जा रही थी, तब भी वह अपने एक दोस्त के साथ उससे टकराया था। वह उसके छोटे भाई को भी धमका चुका है। युवक की हरकतों से परिवार के सभी लोग भयभीत हैं। घटना के बारे में सदर बाजार थाने की प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा ने बताया कि छात्रा का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।