उत्तराखंड। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। यहां पढ़ें मतदान को लेकर आज दिनभर के पल-पल के अपडेट…
उत्तराखंड में पांचों सीटों पर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ हैं
- नैनीताल – 40.56%
- हरिद्वार – 39.41%
- अल्मोड़ा – 32.60%
- टिहरी – 35.29%
- गढ़वाल – 36.60%
उत्तराखंड में पांचों सीटों पर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ है। 12 से 13 स्थानों पर मतदान का बहिष्कार किया गया है। चकराता में सड़क न बनने से नाराज़ लोगों को चुनाव आयोग समझाने में जुटा है। रुद्रप्रयाग जिले में एक बजे तक 40 फीसदी मतदान हो चुका है। जिले में रुद्रप्रयाग विस में 40.5 और केदारनाथ में 42 फीसदी मतदान हो चुका है।
उत्तराखंड में कई बूथों पर सन्नाटा पसरा है। राजधानी देहरादून के छावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय क्लेमेनटाउन में मतदाता नहीं पहुंच रहे हैं। मसूरी एमजीवीएस हाईस्कूल कफलानी के पोलिंग बूथ 91 में सुबह से छह वोट पड़े। आसपास के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। पुलिस,प्रशासन लोगों को समझाने में जुटी है, लेकिन मोटीधार,मसराना,बीच कफलानी, लोहारी गढ़,दोक,पटरानी और रतनाली गाड के ग्रामीण वोट डालने को तैयार नहीं। चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी मतदाताओ का इंतजार कर रहे हैं। वहीं थराली के देवराड़ा मतदान केंद्र पर भी अभी तक कोई मतदाता नहीं पहुंचा।
जनपद हरिद्वार में समस्त विधानसभावार समय 11:00 बजे तक का मतदान
- हरिद्वार 20.03%
- रानीपुर 27.42%
- ज्वालापुर- 28.50%
- भगवानपुर 31.21%
- झबरेडा 31.68%
- पिरान कलियर 24.29%
- रूड़की 20.94%
- खानपुर- 31.12%
- मंगलौर 27.75 %
- लक्सर 29.74%
- हरिद्वार ग्रामीण 33.23%
- कुल मतदान- 27.75%
लोकतंत्र के प्रति निभाई जिम्मेदारी
लोकतंत्र के चुनावी महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। बुजुर्ग मतदाता भी तमाम दिक्कतों के बावजूद पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे रहे हैं। राजधानी देहरादून निवासी पुष्पा भल्ला ने ऑपरेशन होने के बावजूद अपनी जिम्मेदरी बखुबी निभाई। बेटा उन्हें पोलिंग बूथ ले गया।
उत्तरकाशी 11 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तरकाशी जिले में मतदान की प्रक्रिया जारी है। जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न 11;00 बजे तक उत्तरकाशी जिले में लगभग 16 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 14 प्रतिशत, यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रतिशत और गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रतिशत मतदान हुआ है।जिले के कुल 544 बूथों में से 274 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान व्यवस्था पर लाइव निगरानी रखी जा रही है। जबकि 71 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्ज़र्वर तैनात किए गए हैं।
- टिहरी – 23.23%
- गढ़वाल – 24.43%
- अल्मोड़ा – 22.21%
- नैनीताल – 26.46%
- हरिद्वार – 26.47%
2019 लोकसभा चुनाव में 11 बजे तक 23.5% मतदान हुआ था। इस बार 24.83% फीसदी मतदान हुआ है।
राजधानी देहरादून में ऑक्सीजन के पोर्टेबल सिलिंडर के साथ वोट डालने पहुंचे कर्नल आर के टंडन ( 79) के जज्बे को देख बूथ पर हर कोई हैरान रह गया। वह किशनपुर कमरा नंबर 2 स्कॉलर्स होम स्कूल राजपुर में वोट डालने पहुंचे। वहीं चंद्रेश्वरानंद (85) पोलिंग बूथ राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मण झूला पौड़ी में मतदान करने पहुंचे।